Chhattisgarh

चुनाव हारने के बाद सरपंच पति को पीटा, केस दर्ज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान सोमवार को संपन्न हुआ। इस दौरान कुछ स्थानों पर विवाद और मारपीट की घटनाएं भी हुईं। रायपुर जिले के खरोरा थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना हुई, जिसमें चुनाव हारने के बाद सरपंच पति की पिटाई की गई।

ग्राम भटीया में पंचायत चुनाव में नेमा राय ने सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। इस जीत को लेकर सोमवार की रात 9:45 बजे, विपक्षी प्रत्याशी के समर्थकों ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए सरपंच पति भरत राय से मारपीट की। इस घटना में भरत राय और उनके भाई को चोटें आईं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

जान से मारने की धमकी दी आरोपियों ने

भरत राय ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि चुनाव में हार से नाराज अरुण जागडे, सागर जागडे, मदन जागडे और उनके अन्य साथियों ने पहले गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद मदन जागडे ने भरत को पकड़ लिया और बाकी साथी मारपीट करने लगे। इस दौरान भरत को चोटें आईं और उसके छोटे भाई मुकेश राय को भी पीटा गया। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

76 प्रतिशत हुआ मतदान

सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के 53 ब्लॉकों में वोट डाले गए। वोटिंग बैलेट पेपर के जरिए हुई और इस दौरान 57.99 लाख मतदाताओं में से औसतन 76% ने मतदान किया। महिला मतदाता पुरुषों से ज्यादा सक्रिय रहीं, जहां 76.10% महिलाओं ने वोट डाले, वहीं 75.52% पुरुषों ने मतदान किया।

Related Articles

Back to top button