मध्यप्रदेश

राजधानी में 110 दुकानों पर चल रहा सरकार का बुलडोजर… मौके पर 1000 पुलिसकर्मी, 8 SDM की लगाई ड्यूटी

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल  में आज रविवार सुबह प्रशासन ने सुभाष नगर मार्केट में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई शुरू की है. यहां ब्रिज बन रहा है, जिसके लिए 110 दुकानों को हटाया जा रहा है. प्रशासन ने दुकानदारों को शनिवार तक का समय दिया था कि वे दुकानें खाली कर लें. तय समय सीमा के बाद रविवार सुबह प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुलडोजर चलवा दिया.

कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. यहां करीब 1000 पुलिसकर्मी, 8 एसडीएम और स्थानीय प्रशासन की कई टीमें मौके पर मौजूद रहीं. 

प्रशासन ने करीब 1 किलोमीटर के दायरे में बैरिकेडिंग कर दी, ताकि कोई भी व्यक्ति कार्रवाई स्थल के पास न पहुंच सके. इस पूरी कार्रवाई के दौरान मीडिया को भी कवरेज की इजाजत नहीं दी गई. पुलिस ने मीडिया कर्मियों को घटनास्थल से दूर ही रोक दिया.

सुभाष नगर मार्केट में सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. दरअसल, यहां सुभाष नगर ब्रिज की तीसरी लेन का निर्माण किया जा रहा है, जिससे शहर में ट्रैफिक की समस्या कम हो. इस बारे में दुकानदारों को पहले से नोटिस दिया गया था और समय दिया गया था कि वे खुद ही अपने प्रतिष्ठान खाली कर लें.

Related Articles

Back to top button