डॉक्टर के उड़े होश, मरीज के पेट से निकले लोहे के रिंच और नट बोल्ट, अजीब बीमारी की हुई जानकारी

अंबेडकरनगर: यूपी के अंबेडकरनगर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मरीज के पेट से लोहे के रिंच और नट बोल्ट निकले हैं। ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों के भी होश उड़ गए हैं। डॉक्टरों ने ये भी बताया है कि मरीज को एक अजीब बीमारी है, जिसमें वह मिट्टी, प्लास्टिक, लोहा और कभी-कभी अपने शरीर के बाल नोचकर खाता है। इस बीमारी को ट्राइकोवेजारव कहते हैं।
जानकारी के मुताबिक पेट दर्द की शिकायत के बाद एक मरीज को उसके परिजन अंबेडकरनगर जिला अस्पताल पहुंचे थे। मरीज को ओपीडी में डॉक्टर को दिखाया और बताया गया कि इसने कुछ खा लिया है। इसके बाद डॉक्टर ने मरीज का एक्सरे और सिटी स्कैन कराया। इसमें उसके पेट मे रिंच और नट बोल्ट जैसा कुछ दिखा। इसके बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन की तैयारी शुरू की और जब उसका पेट खोला गया तो उसमें से रिंच और नट बोल्ट निकाले।
ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर का सामने आया बयान
ऑपरेशन करने वाले जिला अस्पताल के डॉ विपिन वर्मा ने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत अब ठीक है। उन्होंने बताया कि साइकोलॉजिकल बीमारी के कारण कभी कभी मरीज मिट्टी खाता रहता है। वह प्लास्टिक की चीजें रेगुलर खाता रहता है और लोहे की चीजें भी खाने लगता है। कभी-कभी वह अपने शरीर के बाल नोचकर खाता है। इसे ट्राइकोवेजारव कहते हैं।