छत्तीसगढ़

DMF से जुड़े 10,000 करोड़ के घोटाला मामले में जांच की मांग, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने पीएम मोदी और अमित शाह को लिखा पत्र, कलेक्टर और एसपी पर लगाए गंभीर आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने प्रदेश में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर डीएमएफ (डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड) से जुड़े करीब 10,000 करोड़ रुपये के कथित घोटाले की जांच कराने की अपील की है।

ननकीराम कंवर ने विभिन्न जिलों में डीएमएफ फंड का दुरुपयोग होने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यह फंड खनिज संपन्न क्षेत्रों के विकास के लिए है, लेकिन इसका दुरुपयोग हुआ है।उन्होंने खासतौर पर कोरबा के कलेक्टर अजीत बसंत पर एक निजी कंपनी फ्लोरा मैक्स को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसे “नियमों के खिलाफ काम” करार दिया है और कलेक्टर को जांच के दायरे में लाने की मांग की है।साथ ही कंवर ने कोरबा के एसपी पर भी इस मामले में संलिप्त होने का आरोप लगाया है।

बिहान योजना में घोटाला:

ननकीराम कंवर का दावा है कि केंद्र सरकार की बिहान योजना, जो महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण के लिए लोन प्रदान करती है, उसमें भी बड़े स्तर पर घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि सिर्फ कोरबा में ही 40,000 से ज्यादा महिलाएं इससे प्रभावित हुई हैं।यह घोटाला रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, महासमुंद और दंतेवाड़ा जैसे जिलों में भी हुआ है।


कंवर की इस शिकायत के बाद देखना होगा कि केंद्र सरकार या सीबीआई इस मामले पर क्या कदम उठाती है।

Related Articles

Back to top button