छत्तीसगढ़
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : आरक्षण प्रक्रिया का शेड्यूल जारी, 30 दिसंबर तक कर ली जाएगी पूरी

रायपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस शेड्यूल के मुताबिक, 30 दिसंबर तक आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
28 और 29 दिसंबर को जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष और जनपद सदस्य के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। 29 दिसंबर को जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच के लिए आरक्षण की जानकारी जारी की जाएगी। आरक्षण प्रक्रिया 30 दिसंबर को पूरी हो जाएगी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव ने सभी जिला कलेक्टरों को आदेश दिए हैं कि वे एक हफ्ते के भीतर आरक्षण प्रक्रिया पूरी करें और इसकी जानकारी प्रकाशित करें।