देश - विदेश

राजधानी में बड़ा हादसा : LPG और CNG ट्रक में भीषण टक्कर, 5 लोगों की जिंदा जलने से मौत

जयपुर

पेट्रोल पंप के पास LPG और CNG ट्रक में भीषण टक्कर हो गई है. हादसे के बाद कई गाड़ियों में आग लग गई. जिसमें 5 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई. पुलिस और प्रशासन की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई है. मौके पर 20 से ज्यादा दमकल आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. सुरक्षा के लिए आस-पास का रास्ता डायवर्ट कर दिया गया है. घटना राजस्थान की राजधानी जयपुर का है।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में 12 से 15 लोग जलने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सवाई मान सिंह अस्पताल पहुंचाया गया है. हादसा भांकरोटा इलाके के एक निजी स्कूल के पास हुआ है. हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा SMS अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घायलों को देखने पहुंचे हैं.

हादसे पर जयपुर के डीएम जितेंद्र सोनी ने कहा,’करीब 40 गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं. मौके पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस पहुंच गई हैं. राहत कार्य जारी है. आग पर काबू पा लिया गया है और अब सिर्फ 1-2 गाड़ियां ही बची हैं. इस घटना में करीब 23-24 लोग घायल हुए हैं.

Related Articles

Back to top button