देश - विदेश

फडणवीस कैबिनेट का विस्तार….नितेश राणे, पंकजा मुंडे, और गिरीश समेत…इन नेताओं के नाम लिस्ट में शामिल

मुंबई। महाराष्ट्र में आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है। इस विस्तार से पहले उन विधायकों को फोन किए जा रहे हैं, जिन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। अब तक बीजेपी के विधायकों नितेश राणे, पंकजा मुंडे, और गिरीश महाजन को फोन कॉल्स आ चुकी हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि ये विधायक फडणवीस कैबिनेट का हिस्सा होंगे। शिवसेना और एनसीपी के विधायकों को भी मंत्री बनने के लिए कॉल्स किए जा रहे हैं।

फडणवीस कैबिनेट का शपथग्रहण आज शाम 4 बजे नागपुर में होने वाला है, जहां मंच की तैयारी पूरी हो चुकी है और बाकी तैयारियां भी जारी हैं।

महायुति के तहत बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी कोटे से कुल 35 विधायकों के मंत्री बनने की संभावना है। इसमें बीजेपी कोटे से 20 विधायक, शिवसेना कोटे से 13 विधायक, और एनसीपी कोटे से 10 विधायक मंत्री बनाए जा सकते हैं। इसके अलावा, महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (BCCI) के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार को भी इस कैबिनेट में शामिल किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button