Uncategorized

Oppo जल्द लॉन्च करने वाला हैं अपना अपकमिंग मिड बजट फोन…जानिए कब होगी मार्केट में इसकी एंट्री

Oppo Reno 13 जल्द भारत में लॉन्च होने वाली है। ओप्पो के इस अपकमिंग मिड बजट फोन को BIS पर देखा गया है। इस फोन को इससे पहले कई और सर्टिफिकेशन साइट पर भी लिस्ट किया जा चुका है। अगले महीने यानी जनवरी में कंपनी का यह फोन भारतीय बाजार में एंट्री मार सकता है। चीनी ब्रांड के इस अपकमिंग फोन का लुक iPhone की तरह होने वाला है। साथ ही, इसमें NFC (नियर-फील्ड कम्युनिकेशन) का सपोर्ट मिलने वाला है।


Oppo Reno 13 हुआ BIS पर लिस्ट

ओप्पो ने अपनी इस मिड बजट स्मार्टफोन सीरीज को पिछले दिनों चीन में लॉन्च किया है। इस सीरीज में Oppo Reno 13 के अलावा Oppo Reno 13 Pro भी शामिल हैं। इन दोनों फोन का लुक और डिजाइन एक जैसा होगा। हालांकि, हार्डवेयर फीचर में कई तरह के अंतर देखने को मिलेंगे। ओप्पो का यह मिड प्रीमियम बजट वाले फोन कुछ महीने पहले लॉन्च हुई Oppo Reno 12 सीरीज को रिप्लेस करेगी। ओप्पो हर साल इस सीरीज के दो मॉडल लॉन्च करता है।

Related Articles

Back to top button