देश - विदेश

संभल घटना: 10 दिन बाद पुलिस ने चलाया सर्च आपरेशन, विदेशी हथियार के खोखे बरामद

संभल: यूपी के संभल मामले में घटना के 10 दिन बाद पुलिस ने सर्च आपरेशन चलाया है। जांच में पुलिस ने मौके से विदेशी हथियार के खोखे बरामद किए हैं। ये खोखे मेड इन अमेरिका हैं। पुलिस अब जांच करेगी कि फायरिंग में क्या दंगाइयों ने विदेशी हथियारों का इस्तेमाल किया था। वह इस एंगल से भी जांच करेगी कि इसका सोर्स क्या था और ये विदेशी हथियार संभल में कहां से आए?

पुलिस ढूंढ रही इन सवालों के जवाब

मस्जिद के सामने वाली सड़क से 3 बुलेट सेल मिले हैं। तीनों नाली में पड़े थे। ऐसे में सवाल ये भी है कि कहीं जानकर इन्हें सबूत मिटाने के लिए तो नालियों में नहीं डाला गया। 

बता दें कि संभल मामले में मजिस्ट्रेट जांच चल रही है। मजिस्ट्रेट के सामने हुए 10 पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए गए, जिसमें सीओ भी शामिल हैं। दरअसल संभल मामले में जिला प्रशासन ने भी जांच के आदेश दिए हैं, जो मजिस्ट्रेट कर रहे हैं। एक जांच राज्य सरकार द्वारा बनाए गए ज्यूडिशियल कमीशन को दी गई है। फिलहाल बयान मजिस्ट्रेट के सामने हुए हैं।

Related Articles

Back to top button