मध्यप्रदेश

निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी, बच्चा समेत 3 महिलाओं की मौत, दो दर्जन से अधिक यात्री घायल

खरगोन। जिले के सेगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के जिरातपुरा फाटे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।

बस खरगोन से अलीराजपुर जा रही थी, तभी अचानक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। घटनास्थल पर बस के नीचे दबे हुए लोगों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। मृतकों के शवों को सुरक्षित स्थान पर निकालने के बाद घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए पास के सेगांव अस्पताल और जिला अस्पताल भेजा गया।

हादसे की सूचना मिलते ही सेगांव पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। एएसपी मनोहरसिंह बारिया भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। घायल यात्रियों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button