भनवारटंक रेलवे स्टेशन पर हादसा, मालगाड़ी के 23 डिब्बे पलटे, राहत बचाव कार्य जारी, कई ट्रेन हुई डायवर्ट
बिपत सारथी@पेंड्रा। बिलासपुर से पेंड्रारोड की ओर आ रही मालगाड़ी भनवारटंक रेल्वे स्टेशन के पास डिरेल हो गई। मालगाड़ी के 23 डिब्बे एक के ऊपर एक चढ़ गए। राहत की बात यह है किस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। वहीं मालगाड़ी के डिब्बे पलटने से यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया है और बिलासपुर कटनी शहडोल मेमू सहित लगभग एक दर्जन से अधिक ट्रेन की पहिए थम गए हैं।
बिलासपुर पेंड्रारोड कटनी रेलमार्ग पूरी तरह ठप्प
बिलासपुर पेंड्रारोड कटनी रेलमार्ग पूरी तरह ठप्प हो गया है और रेल्वे विभाग के द्वारा रेल्वे अमला ट्रैक को क्लियर करने में जुट गई है। यह रेलमार्ग क्लियर करने में अभी लंबा समय लग सकता है। घने जंगल के बीच भनवारटंक रेलवे स्टेशन में रेलवे विभाग के डीआरएम भी पहुंचे हैं।पेंड्रा रोड अनूपपुर कटनी रेलवे स्टेशन में इस हादसे को लेकर अनाउंसमेंट की जा रही है और यात्रियों को जानकारी दी जा रही है।