देश - विदेशक्राईम

10 लाख रुपये से भरी ATM मशीन उखाड़ कर ले गए लुटेरे, फिर जो हुआ..

बेंगलुरु

शहर में चोरों का हौसला बुलंद है। बेंगलुरु के पास आनेकल से ATM मशीन चोरी की घटना सामने आई है। अत्तिबेले इलाके में केनरा बैंक के ATM को दो बदमाशों ने कल आधी रात के बाद चुरा लिया। दोनों बदमाश एटीएम मशीन को उखाड़कर उसे टेम्पो में भरकर बैंक से दूर ले गए। मंगलवार तड़के चोर जब सड़क के किनारे झड़ियों में मशीन को तोड़ने की कोशिश करने लगे तो आस-पास से गुजरते लोगों की नज़र पड़ गई। मामला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु का है।

राहगीरों को शक हुआ तो डर के मारे दोनों लुटरे वहां से भाग खड़े हुए। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। अत्तिबेले पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एटीएम मशीन को जब्त कर लिया। इस मशीन में 10 लाख रुपये थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर एटीएम चोरों की तलाश शुरु कर दी है।

Related Articles

Back to top button