
नितिन@रायगढ़। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती देर रात लाखा के पास ट्रक ने मुर्गी से भरी पिकअप को अपनी चपेट में ले लिया.हादसे में ट्रक के निचे दबने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जैसे ही घटना की जानकारी नगर कोतवाल सुखनंदन पटेल को मिली तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर.हाइड्रा की मदद से ट्रक के नीचे फसी पिकअप और मृतक के शरीर को बाहर निकाला।
सुबह लगभग 5 बजे दोनों मृतकों के शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी रूम में भेजा गया। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फ़रार हो गया। वहीं पुलिस ने फरार ड्राइवर की तलाश के साथ आगे की कार्यवाही में शुरू कर दी है।





