मध्यप्रदेश
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तेंदुए की मौत, इलाज के दौरान दम तोड़ा
भोपाल। एमपी के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वन्य प्राणियों की मौत के मामले थम नहीं रहे हैं। रविवार को नन्हे हाथी की मौत के बाद सोमवार को इलाज के दौरान तेंदुए ने दम तोड़ दिया। लोगों पर हमला कर उन्हें घायल करने वाले तेंदुए का रविवार को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया था। इसके बाद उसे इलाज के लिए मुकुंदपुर भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान तेंदुआ ने दम तोड़ दिया। टाइगर रिजर्व में 11 हाथियों के अलावा इस साल अब तक 12 बाघों की भी मौत हो चुकी है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पिछले चार दिन से एक तेंदुआ लोगों पर हमला कर रहा था। गौरतलब है कि टाइगर रिजर्व में अब तक 11 हाथियों की मौत हो चुकी है। रिवर्ज में 29 से 31 अक्टूबर के बीच 10 हाथियों की मौत हो गई थी। इसके बाद वन्य प्राणियों के संरक्षण और प्रबंधन के लिए सरकार ने एडवाइजरी कमेटी भी गठित की है।