देश - विदेश

प्रयागराज : स्टूडेंट्स का हल्लाबोल: यूपी लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर जमे छात्र

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में स्टूडेंट्स अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। नारेबाजी हो रही है, पुलिस-छात्रों को मनाने की कोशिश में जुटी है लेकिन स्टूडेंट्स अड़े हैं। जो छात्र कल दिन से प्रदर्शन कर रहे थे। रात भर लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर डटे रहे। पुलिस फोर्स कम लगने लगी तो प्रशासन ने रैपिड एक्शन फोर्ड को भी बुला लिया। बैरिकेडिंग से छात्रों को रात भर किसी तरह रोका गया। रात भर पुलिस और प्रदर्शनकारी आमने-सामने डटे रहे। प्रशासन की तरफ से कई बार बातचीत की कोशिश हुई समझाया गया लेकिन छात्रों ने किसी की भी नहीं सुनी और अब तक प्रोटेस्ट जारी है।

छात्रों का कहना है कि आयोग की तरफ से अभी तक कोई संवेदनशील जवाब नहीं दिया गया है। कोई भी आदमी बाहर आता है कहता है अभी मीटिंग चल रही है..आप लोग अपने घर पर जाइये अपना-अपना काम करिए। इससे पहले जो कैंडल मार्च हुआ था। तब भी यही कहा गया था कि आप लोग अपने-अपने घर जाइये परीक्षा एक शिफ्ट में होगी। दिवाली की छुट्टी के बाद अचानक से नोटिफिकेशन जारी कर दिया कि आपकी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन होगा और 7 और 8 तारीख को परीक्षा होगी। PCS जैसी परीक्षा का ये टाइमलाइन एक महीने पहले बता रहे हैं कि एक महीने बाद आपकी तिथि निश्चित कर दी गई और उसमें नॉर्मलाइजेशन आपका लगा दिया गया।

Related Articles

Back to top button