देश - विदेश

अल्मोड़ा हादसा: खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, अब तक 36 लोगों की मौत, 4 घायल किए गए एयरलिफ्ट

देहरादून। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी बस के साथ बड़ा हादसा हो गया है. मार्चुला इलाके के पास यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई. हादसे के बाद अल्मोड़ा के एसएसपी मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ की तीन टीमें हादसे वाली जगह पर पहुंची हैं और बचाव अभियान चल रहा है. अब तक हादसे में 36 लोगों के मारे जाने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा अल्मोड़ा के थाना सल्ट मार्चुला क्षेत्र के पास हादसा हुआ है. एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि घटना में जो लोग घायल हुए हैं, उन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.

बता दें कि हादसे में घायल 4 यात्रियों को एयरलिफ्ट किया गया है. इसमें से 3 घायलों को AIIMS ऋषिकेश और एक घायल को हल्द्वानी इलाज के लिए भेजा गया है. एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी है. जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार पांडे ने बताया कि बस गढ़वाल से कुमाऊं जा रही थी, तभी अल्मोड़ा के मर्चुला में यह हादसा हुआ. पांडे ने बताया कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे. उन्होंने बताया कि पुलिस और SDRF के जवान तलाशी और बचाव अभियान शुरू करने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं.

Related Articles

Back to top button