खेल

न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ की दमदार वापसी, दूसरे वनडे में दर्ज की जीत

नई दिल्ली।  भारत की महिला टीम और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इसी सीरीज के दूसरे मुकाबले में कीवी टीम ने दमदार वापसी करते हुए यह मुकाबला अपने नाम कर लिया है। न्यूजीलैंड ने इस मैच को 76 रनों से जीता। न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। इस मैच में मिली जीत के साथ ही उनकी टीम ने इस सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है। इस सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद में खेले जा रहे हैं। ऐसे में दोनों अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला अगला मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। यह मैच जीतने वाली टीम सीरीज भी अपने नाम कर लेगी।

कैसा रहा दूसरे वनडे का हाल

दोनों टीमों के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच के बारे में बात करें तो इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जहां उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 259 रन बनाए। इस दौरान न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान सोफी डिवाइन ने सर्वाधिक रन बनाए। सोफी डिवाइन ने इस मुकाबले 86 गेंदों पर 79 रन बनाए। वहीं सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स ने 58 रन बनाए

Related Articles

Back to top button