छत्तीसगढ़
कोतवाली के बाथरूम में मिली एनएचएम कर्मी की लाश, कर्मचारी और मृतक के परिजनों ने किया हंगामा

बलरामपुर। पुलिस हिरासत में लिए गए एनएचएम कर्मी की लाश मिली है। कर्मी की लाश बलरामपुर कोतवाली थाना के बाथरुम में मिली हैं। घटना के बाद से एक ओर जहां कोतवाली के पुलिसकर्मी नदारद हो गए हैं, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और मृतक के परिजनों ने कोतवाली में हंगामा मचा दिया है.
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के NHM शाखा में पदस्थ संतोषी नगर निवासी गुरुचंद मंडल की पत्नी बीते 10 दिनों से लापता हैं। जिसकी शिकायत लेकर वह कोतवाली थाने पहूंचा था, लेकिन पुलिस ने शक के आधार पर उसे ही हिरासत में लिया। अब उसकी मौत के बाद से पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं।