देश - विदेश

ढाबे पर घिनौनी हरकत… थूककर रोटी बना रहा था युवक, पुलिस ने लिया एक्शन

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) में एक ढाबे पर घिनौनी करतूत सामने आई है. यहां एक युवक थूक वाली रोटी तैयार कर रहा था. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस और फूड डिपार्टमेंट ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की. पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर ढाबा बंद करा दिया.

जानकारी के अनु सार, यह घटना रामनगर थाना क्षेत्र के सुढ़ियामऊ कस्बे स्थित हाफिज जी होटल की है. यहां का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें एक व्यक्ति तंदूर में रोटी बनाते समय रोटी में थूक मिलाते हुए नजर आ रहा है. किसी राहगीर ने छिपकर ये वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ढाबे पर की गई इस घिनौनी हरकत का वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि होटल का एक कर्मचारी रोटी को तंदूर में डालने से पहले उस पर थूकता है. इस घटना के सामने आते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने इस पर त्वरित कार्रवाई की मांग की.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम तुरंत हरकत में आई और जांच के बाद होटल को सील कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल के बाद आरोपी मोहम्मद इरशाद को गिरफ्तार कर लिया, जो वीडियो में रोटी बनाते समय थूकते हुए दिखाई दे रहा है.

Related Articles

Back to top button