देश - विदेश

लगातार बारिश से गिरी इमारत, मलबे में दबे 17 लोग, 3 की मौत

बेंगलुरु। मेंहेनूर के पास बाबूसबपाल्या में एक निर्माणाधीन इमारत भरभराकर गिर गई. इस हादसे के वक्त इमारत के अंदर 20 से अधिक लोग काम कर रहे थे. सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस और आपदा राहत टीम ने इनमें से 3 मजदूरों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया है. वहीं इमारत के मलबे में से तीन मजदूरों के शव निकाले गए हैं. अभी भी बताया जा रहा है कि मलबे में 17 से अधिक लोग दबे हो सकते हैं.

हालात की गंभीरता को देखते हुए फायर ब्रिगेड और आपदा राहत टीम ने जेसीबी की मदद से बड़े स्तर पर राहत कार्य शुरू किया है. पुलिस के मुताबिक मलबे को हटाया जा रहा है. चूंकि मलबे के नीचे से आवाजें आ रही हैं, इसलिए संभावना है कि अंदर फंसे लोग जिंदा हैं. पुलिस ने बताया कि यह हादसा मंगलवार की दोपहर का है. सूचना मिलते ही पुलिस ने फायर ब्रिगेड और आपदा राहत टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मलबे को हटाना शुरू कर दिया था.

तीन मजदूरों की शव निकले

इसी क्रम में तीन मजदूरों को घायलावस्था में बाहर निकाला गया है, वहीं तीन मजदूरों के शव निकाले गए हैं. मलबे के अंदर से जिंदा निकले मजदूरों ने ही पुलिस को बताया कि मलबे में 17 से अधिक लोग दबे पड़े हैं. यह सुनकर पुलिस ने राहत कार्य में स्थानीय लोगों से भी मदद लेकर काम शुरू किया है. वहीं घटना की जानकारी होने पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से फोन पर बात की.

Related Articles

Back to top button