
राजधानी में बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक होटल कारोबारी को 5 गोलियां मार दी. इसके बाद वे मौके से फरार हो गए. इस हादसे में होटल कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना पटना के व्यस्ततम इलाके की है. मामला बिहार के पटना का है.
जानकारी के मुताबिक, शकील मलिक उर्फ शकील अहमद नामक शख्स पटना जंक्शन के पास भोजनालय होटल का मालिक है. वह बाइक से कहीं जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने उसे ताबड़तोड़ 5 गोलियां मार दी और मौके से फरार हो गए. राजधानी में दिनदहाड़े हुई हत्या से इलाका स्तब्ध है.