देश - विदेश

कवर्धा लोहारी डीह मामला : 21 अक्टूबर को कांग्रेस करेंगी बड़ा प्रदर्शन, गृहमंत्री कार्यालय का करेंगे घेराव

रायपुर। धान खरीदी को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है। धान खरीदी के नियत समय पर पीसीसी चीफ ने सवाल उठाते हुए कहा कि किसान 1 नवंबर से धान बेचना चाह रहे है। रकबा बढ़ा है। लेकिन धान खरीदी की अवधि कम करना यह निर्णय क्यों लिया गया.क्या सरकार की नियत में खोट है? केंद्र ने समर्थन मूल्य बढ़ाया है,सरकार को 3,217 रुपए में किसानों का धान खरीदना चाहिए। पिछली सरकार की शेष चौथी किस्त दिवाली पर जारी करना चाहिए।

हसदेव में पेड़ों की कटाई को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि यह सरकार का दोहरा चरित्र है। एक तरफ मां के नाम पर एक पेड़ लगवाओं और बाप के नाम पर लाखों पेड़ कटवाओ। कवर्धा लोहारीडीह मामले को लेकर कांग्रेस बड़े प्रदर्शन की तैयारी में हैं. जिसको लेकर कांग्रेस ने रणनीति भी तैयार कर ली है। 21 अक्टूबर को कांग्रेस कवर्धा में बड़ा प्रदर्शन करेंगी। इसके अलावा गृह मंत्री विजय शर्मा के कार्यालय का घेराव भी करेंगे.

Related Articles

Back to top button