छत्तीसगढ़
सीएम पद के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए हरियाणा रवाना हुए सीएम, दोनों डिप्टी सीएम भी साथ

रायपुर। नायब सिंह सैनी हरियाणा के सीएम पद की शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और डिप्टी सीएम विजय शर्मा हरियाणा के लिए रवाना हुए। रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में आज नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में हम शामिल होने जा रहे हैं।शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री के साथ बैठक भी है। रायपुर दक्षिण उपचुनाव चुनाव में चैलेंज को लेकर के कहा कि हम लोग इस सीट को चैलेंज मानकर चल रहे हैं। सामने वाले को कमजोर नहीं समझना चाहिए। पिछली बार भी इस सीट से पूर्वमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 65 हज़ार वोटों से जीते थे। निश्चित है इस बार भी भारतीय जनता पार्टी भारी मतों से इस सीट को जीतेगी।