सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद हुई लगभग खत्म, भारतीय टीम को 9 रनों से मिली हार
नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम को यूएई में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप-ए में अपने आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के खिलाफ 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में एलिसा हीली की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तानी कर रहीं ताहलिया मैक्ग्रा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 151 रनों का स्कोर बनाया है। ऑस्ट्रेलिया की पारी में ओपनिंग बल्लेबाज ग्रेस हैरिस के बल्ले से 40 रनों की पारी देखने को मिली तो वहीं कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा और एलिस पेरी ने 32-32 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में रेणुका सिंह और दीप्ति ने जहां 2-2 विकेट हासिल किए तो वहीं श्रेयंका, पूजा और राधा यादव 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहीं। टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इस मैच को जीतना अहम है।
वहीं 152 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की तरफ से तेज शुरुआत तो देखने को मिली लेकिन लगातार अंतराल में विकेट गिरने की वजह से टीम इस स्कोर को हासिल करने में कामयाब नहीं हो सकी। कप्तान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से जरूर 47 गेंदों में नाबाद 54 रनों की पारी देखने को मिली लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सकी। इसी के साथ टीम इंडिया का अब टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना भी लगभग पूरी तरह से टूट चुका है। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में गेंदबाजी में सोफी मोलिनिक्स और एनाबेल सदरलैंड ने 2-2 विकेट हासिल किए तो वहीं मेगन शूट और एश्ले गार्डनर 1-1 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहीं।