देश - विदेश

रावण दहन से पहले मारपीट, ग्राम प्रधान को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, आखिरकार रात 3 बजे पुलिस ने जलाया पुतला

पूरे देश में 12 अक्तूबर को रावण दहन किया गया। लेकिन यूपी के बलिया के एक गांव में रावण 12 तारीख को ना जलाकर 13 अक्तूबर को जलाया गया। इसके पीछे कोई मुहूर्त या फिर कोई वैदिक कारण नहीं था। बल्कि इसके पीछे जो वजह थी, वह थी गांव में दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट। दरअसल, बलिया जनपद के बांसडीह कोतवाली के राजा गाँव खरौनी में रावण दहन से पहले ही दो पक्षों में लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर से मारपीट हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट

हुआ ये कि, गांव में रावण दहन के लिए मेघनाद, कुंभकर्ण और रावण के पुतले से जलाने के लिए तैयार कर खड़े कर दिए गए। लेकिन रावण दहन से पहले ही वहां की दो कमेटियों के सदस्य आपस में ही भिड़ गए। जिसके बाद लोग एक-दूसरे पर बांस, लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलाने लगे। दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई। जो भी सामने आया उसके शरीर पर बांस जरूर चला। मामले को सुलझाने गई पुलिस भी इस मारपीट की शिकार हो गई। लोगों ने पुलिस के साथ भी झड़प की। अंधी चल रही मार-पीट के बीच पुलिस पर भी लोगों ने लाठी-डंडे बरसा दिए। इसी बीच कई पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फट गई। वहीं, इस लड़ाई में ग्राम प्रधान भी बुरी तरह से पीट गए। लोगों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर मारा।   

Related Articles

Back to top button