अन्य

दशहरे के दिन घर में लाए कुछ विशेष… मां लक्ष्मी आपको बना देंगी धनवान

पूरे देश में 12 अक्टूबर को दशहरे का पर्व मनाया जा रहा है. दशहरे को असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक माना जाता है. इस दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध किया था…और उस पर विजय प्राप्त की थी…शाब्दिक अर्थ में कहे तो दस सिर वाले रावण को भगवान राम ने दशहरे के दिन हराया था. 10 दिन तक चलने वाले शारदीय नवरात्रि की समाप्ति दशहरे के दिन होती है…और 9 दिनों तक पंडालों में विराजित माता दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन होता…दशहरे के दिन अस्त्र और शस्त्रों की पूजा की जाती है और विजय पर्व भी मनाया जाता है इसलिए दशहरे का एक नाम विजयादशमी भी है.

वहीं, ज्योतिषियों की मानें तो, दशहरे के दिन कुछ विशेष घर लाना बहुत ही शुभ माना जाता है जिससे भाग्य भी चमक जाता है.

दशहरे के दिन घर में पीपल का पत्ता लाना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन पीपल का पत्ता लाकर उस पर लाल चंदन और अक्षत लगाकर, उसे घर के मुख्य द्वार पर बांध दें. वास्तु दोष दूर होता है.

इस दिन घर में पूजा वाली सुपारी लाकर तिजोरी या धन वाले स्थान पर रख दें. धन का आगमन होने लगेगा.

दशहरे के दिन घर में तिल का तेल लाने और उसका प्रयोग करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है.

दशहरे के दिन घर में नारियल लाना शुभता के आगमन का प्रतीक होता है.

दशहरे के दिन घर में नया वाहन लाना बहुत ही शुभ होता है. अगर पहले से वाहन मौजूद है तो उसकी पूजा करें.

दशहरे के दिन घर में रामायण ग्रंथ लाने से घर में सुख समृद्धि आती है.

Related Articles

Back to top button