राजधानी में अबतक पकड़ा गया 7 हजार करोड़ का कोकेन, स्पेशल सेल ने 200 किलोग्राम ड्रग्स किया जब्त
नई दिल्ली

राजधानी में पकड़े गए 5 हजार करोड़ रुपये के ड्रग्स के मामले में नई जानकारी सामने आई है। दरअसल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इसी मामले में दिल्ली से 2 हजार करोड़ रुपये की कोकेन बरामद की है। जानकारी के मुताबिक करीब 200 किलो ड्रग्स बरामद की गई है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने रमेश नगर इलाके में गोदाम से बरामद की। इसी के साथ अबतक कुल 7 हजार करोड़ रुपये का ड्रग्स बरामद हो चुका है। बता दें कि दुबई में मौजूद भारतीय नागरिक वीरेंद्र बसोया का नाम इंटरनेशनल सिंडिकेट के मास्टरमाइंड के तौर पर सामने आया है। बता दें कि बसोया भारत में ड्रग्स मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है, हालांकि जमानत मिलने के बाद वह दुबई शिफ्ट हो गया और इंटरनेशनल ड्रग्स कार्टेल का बड़ा माफिया बन गया।
बीते दिनों पकड़ी गई थी 5 हजार करोड़ की कोकेन
बता दें कि पुलिस की जांच में यह बात सामने आी है कि 5 हजार करोड़ के ड्रग्स सिंडिकेट का मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी तुषार गोयल और वीरेंद्र बसोया पुराने दोस्त हैं। बसोया ने ही तुषार को ड्रग्स नेक्सस में अपने साथ जोड़ा था। बसोया ने कोकीन की खेप की डिलिवरी के बदले तीन करोड़ हर एक कन्साईनेट पर तुषार को देने की डील की थी। दुबई से बसोया ने इस सिंडिकेट से जुड़े यूके में मौजूद जितेन्द्र गिल को भारत जाने को कहा था। इसके बाद UK से तुषार से मिलने ड्रग्स डील के लिए जितेन्द्र गिल दिल्ली आया। जहां पर तुषार ने उसे पंचशील इलाके के एक होटल मे रुकवाया। इसके बाद दोनों गाजियाबाद और हापुड़ ड्रग्स लेने पहुंचे। मुंबई में जो कोकीन सप्लाई होनी थी उस शख्स की पहचान भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने की है। इस संबंध में मुंबई में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।