कांकेर (उत्तर बस्तर)

बिटक्वॉइन और क्रिप्टो करेंसी में प्रॉफ्रिट का झांसा : लाखों रुपए का लगाया चूना, 11 लोग हुए धोखाधड़ी का शिकार

कांकेर। जिले में बिटक्वॉइन और क्रिप्टो करेंसी में प्रॉफ्रिट का झांसा देकर 32 लाख रुपए के धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि विद्युत विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड 1 के अधिकारी सहित 11 लोग धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं। आरोपी धमतरी निवासी निर्मल सार्वा के द्वारा बिटक्वॉइन और क्रिप्टो करेंसी में लाभ का झांसा देकर 32 लाख 26 हज़ार रुपए का ट्रांसफर किया गया…इस मामले में कांकेर की कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में और आरोपियों की संलिप्तता की संभावना है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button