छत्तीसगढ़

EOW ने कोर्ट में 2500 पन्नों का चालान किया पेश, जानिए कब होगी अगली सुनवाई

रायपुर। राज्य के बहुचर्चित शराब घोटाले में नकली होलोग्राम मामले में ईओडब्लयू ने 4 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया है. बताया जा रहा है कि…अनुराग द्विवेदी, अमित सिंह, दीपक दुलारी और दिलीप पांडे के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया गया…इस मामले में अनवर ढेबर समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हुई है…ईओडब्ल्यू ने जांच के बाद मामले में मुख्य आरोपी अनवर ढेबर के धनेली स्थित मैदान से बड़ी मात्रा में अधजले नकली होलोग्राम का जखीरा बरामद किया था…

जानकारी के मुताबिक ईओडब्लयू ने आरोपियों के खिलाफ 2500 पन्नों का चालान पेश किया गया है…जिसमें अनवर ढेबर को मामले का मुख्य सरगना बताया गया है. वहीं अन्य आरोपियों के खिलाफ जांच चल रही है. जल्द ही इनके खिलाफ भी चालान कोर्ट में पेश किया जाएगा…कोर्ट ने अगली सुनवाई 4 नवंबर को तय किया है।

Related Articles

Back to top button