छत्तीसगढ़

सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, दो नक्सलियों को मार गिराया

सुकमाः छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने एक एनकाउंटर में दो नक्सलियों को ढेर कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चिंतलनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिंतावागू नदी के किनारे जंगल में हुई मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया गया। इनके पास से अवैध हथियार भी मिले हैं।

नक्सली अपने साथियों का शव लेने जाने में सफल रहे

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को चिंतलनार थाना और मुकरम गांव स्थित शिविर से जिला बल, जिला रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन के संयुक्त दल को करकनगुड़ा और करीब के गांव में नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान चिंतावागू नदी के किनारे सुरक्षाबलों और नक्सलियों बीच बीती रात से सुबह तक मुठभेड़ हुई, जिसमें दो नक्सली मारे गए। उन्होंने बताया कि चिंतावागू नदी में पानी की अधिकता होने और नक्सलियों की ओर से लगातार गोलीबारी होने के कारण नक्सली अपने साथियों के शव ले जाने में सफल रहे।

Related Articles

Back to top button