छत्तीसगढ़

करणी कृपा पॉवर प्लांट के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला, उबलते पानी में झुलस कर दो युवकों की हुई थी मौत

मनीष सरवैया@महासमुंद। शहर से 14 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे एनएच 53 में स्थित करणी कृपा पावर प्लांट के जीसीबी टैंक में 180 डिग्री सेंटीग्रेट तापमान में उबल रहे पानी में झुलस कर दो लोगों की मौत हो गई थी। अब मामले में पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए करणी कृपा पावर प्लांट पर मामला दर्ज कर दिया है। करणी कृपा पावर प्लांट में 8 सितंबर को खिलेश्वर साहू भोरिंग निवासी और भारत वर्मा चांखूरी निवासी और डिगेश सिन्हा नामक 3 युवक गंभीर रुप से गर्म पानी में झूलस गए थे, जिनका इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। जहां 12 तारीख को भारत वर्मा की मौत हो गई और ठीक उसके दो दिन बाद खिलेश्वर साहू की मौत हो गई है। वही एक व्यक्ति जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहा हैं। घटना की सूचना पुलिस को भी नहीं दी गई थी। समाचार के चलने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए करणी कृपा पावर प्लांट के खिलाफ मामला दर्ज कर दी।

Related Articles

Back to top button