छत्तीसगढ़महासमुंद

करणी कृपा पवार प्लांट में हादसा: तीन युवकों पर गिरा खोलता पानी, दो की इलाज के दौरान मौत, एक की हालत गंभीर

मनीष सरवैया@महासमुंद। जिले के करणीकृपा पवार प्लांट में खोलता पानी तीन युवकों पर गिर गया। इस घटना में तीनों बुरी तरह से झुलस गए। दो युवकों खिलेश्वर साहू पिता कुमार साहू और भरत वर्मा पिता राजकुमार वर्मा की रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं डोमार सिन्हा की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक महासमुंद से 12 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे 53 ग्राम खैरझीटी पर स्थित करणी कृपा पॉवर प्लांट में 8 सितंबर को एक जीसीबी टैंक जिसमें 24 घंटे 180 डिग्री सेंटीग्रेट की तापमान से पानी खोलता रहता हैं। उसी टैंक पर खिलेश्वर साहू पिता कुमार साहू, उम्र 23 साल भोरींग निवासी, भरत वर्मा पिता राजकुमार वर्मा ग्राम मुनगी चंदखुरी निवासी और डोमार सिन्हा कुरूद मंदिर हसौद निवासी करणी कृपा का पानी टैंक जो जाम हो गया था, उसे खोलने पहुंचे थे। टैंक को खोलते ही टैंक में भरा पानी खिलेश्वर् साहू, भरत वर्मा और डोमार सिन्हा पर गिर गया, और तीनों बुरी तरह से झुलस गए। जिसे रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 12 सितम्बर को इलाज के दौरान भरत वर्मा की मौत हो गई। ठीक इसके दो दिन बाद खिलेश्वर साहू की मौत 14 सितम्बर को हो गई है। वहीं डोमार सिन्हा अस्पताल में जिन्दगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

60 गांवों के ग्रामीणों ने किया था विरोध

महासमुंद ब्लॉक के ग्राम खैरझिती में बने इस करणी कृपा पॉवर प्लांट का लगभग 60 गांव से भी अधिक के ग्रामीणों ने इस प्लांट के खुलने का पुरजोर विरोध किया था और लगभग दो साल तक आंदोलन भी किया था। बावजूद इसके यह प्लांट को शासन प्रशासन ने मिलकर खोल दिया। जिसका खामियाजा यहां की जनता को अपने संतानों की आहुति देकर चुकानी पड़ रही है।

Related Articles

Back to top button