छत्तीसगढ़कबीर धाम(कवर्धा)जिले

लोहारडीह अग्निकांड मामला : SI और आरक्षक को किया निलंबित, 23 स्टॉफ लाइन अटैच, आईजी ने प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी

संजू गुप्ता@कवर्धा। लोहारडीह अग्निकांड में आईजी दीपक कुमार झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया हैं। जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि एसआई महामंगलम और आरक्षक अंकिता को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही रेंगाखार थाना प्रभारी समेत 23 स्टॉप को लाइन अटैच किया गया है। डीएसपी संजय ध्रुव के स्थान पर कृष्णा चंद्राकर को इसका प्रभार दिया गया हैं।

बता दे कि जिले के लोहारडिह में एक सप्ताह के भीतर 3 लोगों की अलग- अलग कारणों से जान चली गई। 14 तारीख की दरमियानी रात शिव प्रसाद साहू की लाश बिरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत पेड़ से लटकती मिली थी। शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने हत्या के शक में उपसरपंच रघुनाथ साहू के घर को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में रघुनाथ साहू की जलकर मौत हो गई। वही इस मामले में पुलिस ने 33 महिला समेत 69 ग्रामीणों को हत्या के शक में गिरफ्तार किया था। वही हत्या के आरोप में बंद प्रशांत साहू की जेल में मौत हो गई। मृतक के शरीर में चोट के गहरे निशान पाए गए थे। जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशांत साहू की मौत पुलिस की पिटाई के चलते हुई है।

Related Articles

Back to top button