क्राईम
लोन की किस्त चुका नहीं पा रहा था बुर्जुग…जहरीला पदार्थ खाकर दी जान

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंटो की रिकवरी ने बुजुर्ग की जान ले ली…दरसअल गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम डिगमा के मृतक घरभरन बरगाह के द्वारा फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था। लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नही होने पर कुछ महीनों से लोन की किस्त की रकम नहीं चुका पा रहा था। इधर फाइनेंस कंपनी के एजेंटो द्वारा बार-बार क़िस्त जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। जिससे परेशान होकर बुजुर्ग ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों को पता चलने पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। इधर गांधीनगर पुलिस दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।