Uncategorized
‘जादू टोना और अंधविश्वास समाज के लिए चिंता का विषय’…स्वास्थ्य मंत्री का बयान
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बलौदाबाजार के बाद सुकमा जिले में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई थी…जादू टोना के शक में वारदात को अंजाम दिया गया था…अब इस मामले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल का बयान सामने आया है…उन्होंने कहा कि जादू टोना और अंधविश्वास के चलते प्रदेश में ऐसी घटनाएं हो रही है…समाज के लिए चिंता का विषय हैं…समय-समय पर ऐसी घटनाओं की जानकारी आती रही है,. मुख्यमंत्री खुद इन सभी घटनाओं पर सख्त है.
सरकार और कानून के भरोसे ऐसी घटनाएं समाप्त नहीं की जा सकती. इसके लिए जनजागरूकता चलाने की आवश्यकता है.सरकार अपनी ओर से स्वास्थ्य के क्षेत्र में पहल कर रही है. बस्तर में भी नीचे तबके तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचा रहे हैं.ताकि लोगों को जादू टोना, अंधविश्वास पर जांच न करानी पड़े.