छत्तीसगढ़जिले

जमीन विवाद और पुरानी रंजिश…कवर्धा विवाद मामले में हुआ ये खुलासा…पुलिस के भी छूटे पसीने

संजू गुप्ता@कबीरधाम। जिले के लोहारडीह गांव में हुए विवाद मामले में बड़ा खुलासा हुआ है…पूरा मामला जमीन विवाद और पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है…उपसरपंच रघुनाथ साहू और कचरू साहू के बीच पुरानी रंजिश थी…दोनों मृतक पहले भी जेल जा चुके हैं…बताया जा रहा है कि 70 एकड़ जमीन पर उपसरपंच रघुनाथ साहू के रिश्तेदार ने कब्जा किया था…जिस वजह से उपसरंपच नाराज था…जिसके बाद कचरू साहू की पेड़ पर लटकती लाश मिली थी….ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई गई थी…जिसके बाद गांव में बवाल मच गया…हत्या के शक में ग्रामीणों ने उपसरंपच के घर में आग लगा दी…इस आगजनी में रघुनाथ साहू की मौत हो गई…घर में आग लगाने के लिए पैरा का इस्तेमाल किया गया…आग बुझाने में पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ा…इस बीच ग्रामीणों ने पुलिस का भी विरोध किया…मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है…

Related Articles

Back to top button