अन्य

सस्ते में घर बैठे मूली के बीज मंगाएं किसान, जानिए ऑर्डर का तरीका

अगर आपको खेती-किसानी का शौक है तो आप सितंबर में मूली की बुआई कर सकते हैं. मूली की खेती को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है तो इसके लिए परेशान होने की जरुरत नहीं है. आप हम आपको बताएंगे कि आप मूली की कौन सी किस्म लगाकर काफी मुनाफा कमा सकते हैं.

राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) आपकी सुविधा के लिए ऑनलाइन मूली के बीज बेच रहा है. काशी हंस किस्म मूली के बीज का 100 ग्राम का पैकेट फिलहाल 41 फीसदी की छूट के साथ 60 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल रहा है. ऑर्डर करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट www.mystore.in पर जा सकते हैं. मूली की खेती के लिए ठंडी जलवायु अच्छी रहती है. मूली की बुवाई से पहले खेत को कम से कम पांच बार जुताई करवा लें.

Related Articles

Back to top button