छत्तीसगढ़
कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, 7 की मौत, 3 की हालत नाजुक, बारिश से बचने पेड़ के नीचे थे सभी

बलौदाबाजार। जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही हैं। घटना उस वक्त का है, जब खेत में काम चल रहा था। तभी अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए लोग खेत के पास पेड़ के नीचे छिप गए, तभी अचानक से आकाशीय बिजली गिर गई। और सभी को अपने चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और गांव के लोग मौके पर पहुंचे,ऑफ 108 की सहायता से सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।