
रायपुर। राजधानी के वीआईपी रोड में लूट का मामला सामने आया हैं। विरोध करने पर अज्ञात बदमाश ने चाकू से वारकर घायल कर दिया। जैसे तैसे नाबालिग खून से लथपथ हालत में माना थाने पहुंचा और अपने साथ हुए वारदात की जानकारी पुलिस को दी। घायल युवक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई हैं।।
मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग अपनी महिला मित्र के साथ वीआईपी रोड पर वॉक पर निकला था। तभी दोपहिया वाहन पर सवार लुटेरों ने नाबालिग से पैसे, मोबाइल और ईयर पॉड लूट लिया। नाबालिग ने लुटेरों के दोपहिया वाहन की मुड़ी हुई प्लेट को सीधा कर नंबर देखने का प्रयास किया। इस दौरान लुटेरों ने 17 साल के बालक की पीठ और पेट पर चाकू से वार किया और फरार हो गए। इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं क्षेत्र में लगे सीसीटीवी पर लुटेरों के फुटेज मिले हैं। पुलिस इस आधार पर जांच में जुट गई है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।