देश - विदेश

‘बेटियों के खिलाफ ऐसे अपराध मंजूर नहीं’….31 साल की डॉक्टर से रेप-हत्या मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बयान

नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल में 31 साल की डॉक्टर से रेप और हत्या मामले पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बयान आया है. उन्होंने कहा कि अब बहुत हो गया है. वह इस पूरी घटना से निराश और भयभीत हैं.
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि बेटियों के खिलाफ ऐसे अपराध मंजूर नहीं हैं. ऐसा पहली बार हुआ है, जब राष्ट्रपति ने इस घटना पर टिप्पणी की है.

उन्होंने देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर कहा कि कोई भी सभ्य समाज बेटियों और बहनों के साथ इस तरह के अत्याचार को बर्दाश्त नहीं कर सकता. कोलकाता में छात्र, डॉक्टर और नागरिक प्रोटेस्ट कर रहे थे जबकि अपराधी कहीं और घूम रहे थे. अब बहुत हुआ. समाज को ईमानदार होने और आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है.

Related Articles

Back to top button