फिल्मी गानों पर जमकर झूमे थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी….वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

गोपाल शर्मा@जांजगीर-चांपा। खबर जांजगीर चांपा जिले से जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है..बताया जा रहा है कि…वीडियो शिवरीनारायण थाने का हैं…जहां के थानाप्रभारी समेत वहां के पुलिसकर्मी डीजे पर बज रहे फिल्मी गानों में जमकर नाच रहे हैं…इस दौरान उन्होंने वर्दी भी पहन रखा है…उनके साथ छोटे-छोटे बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं….
जानकारी के मुताबिक जनमाष्टमी के मौके पर थाने में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था…इसके लिए थाने में खास तरह के इंतजाम भी किए गए….डीजे तक की व्यवस्था की गई थी…कुछ देर बाद जनमाष्टमी कार्यक्रम की शुरूआत होती है..और वहां मौजूद लोग झूमने लगते हैं….चलता है फिल्मी गानों का सफर…फिर वहां मौजूद थाना के अधिकारी और कर्मचारी जमकर झूमने लगते हैं…साथ में बच्चे भी डांस कर रहे हैं…जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा….( नोट- खबर छत्तीसी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है..)