देश - विदेशमध्यप्रदेश
मच गया हाहाकार!बेकाबू डंपर ने ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी जोरदार टक्कर, इतने लोग घायल

ग्वालियर। एमपी के ग्वालियर में बेकाबू डंपर ने यात्रियों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी है. इस बीच घटनास्थल पर हाहाकार मच गया. करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार दो महिला और दो बच्चों की हालत गंभीर है. घायल यूपी से राजस्थान पशु मेला में जा रहे थे.
ट्रैक्टर सवार लोग राजस्थान में लगने वाले पशु मेले में जा रहे थे. बताया गया कि उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित शंकरपुर गांव के लोग हर चतुर्थी पर लगने वाले पशु मेला को देखने और पशुओं की खरीद फरोख्त करने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर राजस्थान के लिए निकले थे. ग्वालियर बायपास पर होते हुए वे महाराजपुरा के बेहटा चौकी के पास से गुजर रहे थे कि तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को खेरिया मोदी के पास तेज टक्कर मार दी.