छत्तीसगढ़रायपुर

बच्चे पर एसिड फेंकने की कहानी निकली ‘झूठी’…मां – बाप की डांट से बचने बनाया प्लान…

रायपुर। राजधानी में एक बच्चे पर एसिड अटैक की कहानी झूठी निकली. बच्चे ने मां – बाप के डर से बचने के लिए झूठी कहानी गढ़ी थी. पुलिस पूछताछ में ये सच्चाई सबके सामने आई. बड़े भाई के झूठ में छोटे ने भी साथ दिया था. पूछताछ में उसने ये भी बताया कि मोबाइल में वीडियो देखकर यह योजना बनाई। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का हैं।

जानकारी के मुताबिक शनिवार को सत्यम विहार के एक बच्चे पर एसिड अटैक की खबर सामने आई। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला, लेकिन उन्हें ऐसा कुछ नहीं दिखा। जब बच्चे के छोटे भाई से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने सच बता दिया..बच्चे ने बताया कि स्कूल से घर आने के बाद भी गैस चूल्हा जला रहा था। इसी दौरान आग की लपटों से उसका फेस जल गया। इसके बाद माता-पिता की फटकार से बचने दोनों ने झूठी कहानी गढ़ी कि किसी अज्ञात युवक ने उसके चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका था। कल्प ने नवनीत को आग की लपटों से झुलसने की बात किसी को न बताने के लिए कहा था।

Related Articles

Back to top button