
शहर के एक नामी रेस्टोरेंट के लेडीज वॉशरूम में spy camera से वीडियो बनाने का एक गंभीर मामला सामने आया है. इस मामले में एक महिला वकील ने रेस्टोरेंट पर आरोप लगाया है कि वॉशरूम में एक हिडन कैमरा लगा था, जिससे वीडियो रिकॉर्डिंग हो रही थी. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और एक गिरफ्तारी हुई. शिकायतकर्ता वकील खुशबू निगम ने बताया, वह गुरुवार रात 9:00 बजे अपने परिवार के 11 सदस्यों के साथ देहरादून में चकराता रोड पर स्थित प्रसिद्ध आनंदम रेस्टोरेंट में डिनर करने आई थीं. रात करीब 9:30 बजे जब वह वॉशरूम गईं, तो उन्होंने देखा कि फॉल सीलिंग में एक कैमरा छिपा हुआ है. उन्होंने तुरंत इस बारे में रेस्टोरेंट प्रबंधन को सूचित किया. इस दौरान उन्होंने कैमरे की तस्वीर भी खींच ली, ताकि बाद में इसे झुठलाया न जा सके. मामला उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का है.,,
खुशबू ने बताया, “मैनेजमेंट ने हमारी बात तक नहीं मानी और मामले की लीपापोती करते नजर आया. वहीं, पुलिस को 1090 और 112 पर भी कॉल किया और करीब 1:30 घण्टे पर पुलिस मौके पर पहुचीं. इसके बाद मालिक भी वहां पहुंचे, जिन्होंने हमारी एक न सुनी और उनके व्यवहार से लग रहा था कि बहुत हल्के में इस घटना को लिया जा रहा है. रेस्टोरेंट में सीसीटीवी भी काम नहीं कर रहे हैं जो कि हमारी सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल है.”