छात्राएं चिखती रही…चिल्लाती रही….मगर बेरहम वार्डन करती रही उनकी पिटाई…अब होगी कार्रवाई!
गोरखपुर

कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्रावास में छात्राओं के साथ पिटाई का मामला सामने आया है…यहां की हॉस्टल वार्डेन ने छात्राओं की जमकर पिटाई की..जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है…वार्डन की पिटाई से छात्राएं बुरी तरह से चोटिल हो गई है..उनके शरीर पर जख्म के निशान हो गए हैं…वहीं जिला शिक्षाधिकारी ने विभागीय और पुलिस जांच की बात कह रहे हैं… हालांकि थानेदार का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया और जांच किया जा रहा है. जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मामला गोरखपुर के विकास खंड खजनी क्षेत्र अंतर्गत उसवां बाबू का है…
बता दें कि हॉस्टल की वार्डेन छात्राओं की पिटाई क्यों कर रही है, इसको लेकर ज्यादा जानकारी नहीं पता चली है. लेकिन हॉस्टल के कुछ सूत्रों से पता चला है कि वार्डेन की तरफ से छात्राओं की पिटाई खाने की शिकायत करने को लेकर की गई थी.