खेल

पेरिस ओलंप‍िक: शूटिंग क्वालिफिकेशन में ईशा ने किया निराश, फिलहाल 15वें स्थान पर

नई दिल्ली। पेरिस ओलंप‍िक का आज (2 अगस्त) छठा दिन है. भारतीय खिलाड़ी तीरंदाजी, बैडमिंटन, हॉकी, गोल्फ, शूटिंग जैसे इवेंट्स में दमखम दिखा रहे हैं. वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल के क्वालिफिकेशन में ईशा सिंह ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है. ईशा 581 अंकों (प्रिसिजन में 291 और रैपिड में 290) के साथ फिलहाल 15वें स्थान पर हैं. ईशा फाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी हैं. 20 शूटर्स ने प्रिसिजन और रैपिड दोनों राउंड पूरे कर लिए हैं. वहीं 20 शूटर्स को अभी रैपिड राउंड में भाग लेना बाकी है, जिसमें मनु भाकर का भी नाम शामिल है.

Related Articles

Back to top button