खेल

Paris olympic में लक्ष्य सेना ने किया कमाल, जोनाथन क्रिस्टी को हराया, प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

नई दिल्ली. पेरिस ओलंपिक में भारतीय स्टार लक्ष्य सेन ने वर्ल्ड नंबर 3 को हराते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली. इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी के खिलाफ पिछड़ने के बाद पहले गेम को लक्ष्य ने 21-18 जीता. दूसरे गेम में उन्होंने धमाका करते हुए क्रिस्टी को लगातार पीछे रखते हुए मुकाबला 21-12 से जीतकर ग्रुप में टॉप पर रहते हुए नॉक आउट में जगह पक्की कर ली. 28 मिनट में पहला गेम जीता तो दूसरे गेम को 23 मिनट में अपने नाम कर सबको चौंकाया.

लक्ष्य ने जीता पहला गेम

पेरिस ओलंपिक के पुरुष सिंगल्स में भारतीय स्टार लक्ष्य सेन नॉट आउट में जगह बनाने का लक्ष्य लेकर उतरे. शुरुआती रैली में क्रिस्टी ने लक्ष्य के खिलाफ 5-1 की बढ़त हासिल लेकिन 4 अंकों से पिछड़ने के बाद भारतीय स्टार ने जोरदार वापसी की. उन्होंने 8-8 की बराबरी हासिल की. पिछड़ने के बाद 11-10 की बढ़त हासिल की. मैच में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला. स्कोर 16-16 पर पहुंचा और फिर 18-18 से दोनों खिलाड़ी एक अंक पर पहुंच गए यहां से लक्ष्य ने बढ़त बनाई और फिर 21-18 से पहला गेम अपने नाम कर लिया.

Related Articles

Back to top button