छत्तीसगढ़महासमुंद

सुपर 40 क्लास के 33 बच्चों का चयन, अब प्रयास विद्यालय में ग्रहण करेंगे शिक्षा

मनीष सवरैया@महासमुंद। जिले के बागबाहरा ब्लॉक में संचालित सुपर 40 क्लास में पढ़ने वाले 33 बच्चों का चयन प्रयास विद्यालय के लिए हुआ है । बागबाहरा विकासखंड में कार्यरत शासकीय शिक्षकों के नि:स्वार्थ सहयोग से गठित सुपर 40 बागबाहरा द्वारा गरीब, जरूरतमंद एवं होनहार बच्चों को बुनियादी शिक्षा के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी के लिए शासकीय शिक्षकों के इस कार्य ने बेहतर प्रयास एवं लगन से बच्चों को पढ़ाकर लगातार 5 वर्षों से नवोदय, एकलव्य एवं सैनिक स्कूल में प्रवेश के साथ ही 2023 से प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश की भी तैयारी शुरू कराई गई और आज इस सुपर 40 की क्लास से 33 बच्चों का चयन प्रयास विद्यालय के लिए हुआ है। सुपर 40 की क्लास बच्चों के लिए अक्टूबर से अप्रैल तक प्रत्येक रविवार को ऑफलाइन कक्षा संचालन के अलावा ऑनलाइन कक्षाएं ली जाती है वही ऑनलाइन मटेरियल के साथ प्रैक्टिस सेट उपलब्ध कराये जाते है । इस वर्ष सुपर 40 बागबाहरा की क्लास से प्रयास विद्यालय चयन परीक्षा के प्रथम सूची में 33 बच्चों का सलेक्शन हुआ वही 10 बच्चो का चयन नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है गौरतलब हो की प्रयास विद्यालय में चयन के लिए जिले के टापर तेजस्विनी ठाकुर भी इस सुपर 40 बागबाहरा के छात्र है ।

Related Articles

Back to top button