
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट को दो नए जज मिले हैं। अधिवक्ता बिभु दत्ता गुरु और अधिवक्ता अमितेन्द्र किशोर प्रसाद के नाम पर सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने मुहर लगा दी हैं। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने सलाह मशविरा करने के बाद इन अधिवक्ताओं के नाम की सिफारिश कॉलेजियम से की थी। इनके नामों पर सीएम और राज्यपाल ने इस सिफारिश पर सहमति जताई है।