
जयप्रकाश साहू@बलौदाबाजार। जिले के कसडोल थाना अंतर्गत ग्राम भदरा में बीती रात हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है..पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने हत्याकांड का जुर्म कबूल कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक रविवार की रात मां-बेटी की जली अवस्था में लाश मिली थी। सूचना पर पुलिस और फॉरेसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई…पुलिस ने वारदात स्थल से मृतिका मोबाइल बरामद किया..और कॉल हिस्ट्री को निकलवाया..इस दौरान पुलिस को पता चला कि मृतिका एक ही नंबर से काफी समय से बात कर रही थी। ये नंबर दिलहरण कश्यप का था, जो कि मृतिका के गांव का निवासी है..जांच में ये भी पता चला कि. मृतिका संतोषी का उसके साथ अवैध संबंध था..उसके द्वारा लगातार पैसे की मांग कर ब्लैकमेल किया जाता है..नहीं देने पर नाम बदनाम कर देने की धमकी देती थी..जिससे परेशान होकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया. और हत्या के बाद शव पर कैरोसिन डालकर आग लगा दिया..फिलहाल पुलिस को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।